PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-बाड़मेर जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारी शनिवार की दोपहर अचानक जिला कारागृह जेल औचक निरीक्षण करने पहुंचे। साथ में तीन थानों का पुलिस जाब्ता भी रहा। एसडीएम, एएसपी सहित अधिकारियों ने जेल में बंद कैदियों की तलाश ली। हालांकि जेल और कैदियों के पास में ऐसी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। पुलिस की ओर से करीब 3 घंटे तक तला जिला कारागृह में सर्च ऑपरेशन चला।
दरअसल, जिला प्रशासन व पुलिस की ओर से माह में दो बार जिला कारागृह का निरीक्षण करना होता है। बाड़मेर जिले में बीते दिनों कैदियों की संख्या ज्यादा होने पर 50 बंदियों को जोधपुर शिफ्ट किया गया था। जेल की क्षमता 169 बंदियों की क्षमता है। शिफ्ट करवाने के बावजूद कैदियों की क्षमता अधिक है। शनिवार को दोपहर के समय बाड़मेर एसडीएम वीरमाराम, एएसपी जसाराम बोस, तहसीलदार, कोतवाल, सदर सहित अलग-अलग थानों के अधिकारी सहित पुलिस जाब्ता जेल पहुंचा।
एएसपी जस्साराम बोस का कहना है कि जिला कारागृह का माह में दो बार निरीक्षण किया जाता है। आज जेल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें सघनता से जेल और कैदियों की तलाशी ली गई। जेल या बंदियों के पास में कोई आपत्तिजनक या संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई है।