PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-जालोर एसीबी ने बालोतरा रीको में एरिया में कार्रवाई करते हुए रीको के जूनियर इंजीनियर (जेईएन) को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। ठेकेदार के बिल पास करवाने की एवज में रिश्वत राशि ली थी। एसीबी टीम जेईएन के घर व ठिकानों पर सर्च कर रही है। साथ ही उसे पूछताछ भी की जा रही है। कार्रवाई जालोर एसीबी मांगीलाल राठौड़ के नेतृत्व में की गई है। कार्रवाई के बाद रीको ऑफिस में हड़कंप मच गया।
जालोर एसीबी के एएसपी मांगीलाल राठौड़ ने बताया- परिवादी ठेकेदार ने शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि रीको एरिया में काम करने के बाद रीको जेईएन (सहायक स्थल अभियंता) मुल्तानराम बिल पास करवाने की एवज में रुपए की डिमांड कर रहा है। उसके पास में एईएन का भी चार्ज है। टीम की ओर से शिकायत का सत्यापन करवाया गया।
सोमवार को परिवादी को 40 हजार रुपए रिश्वत राशि लेकर उसके ऑफिस में भेजा गया। रिश्वत राशि लेने के बाद एसीबी टीम ने उसे दबोच लिया। टीम ने आरोपी को रंग हाथों गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। वहीं उसके घर व ठिकानों की तलाश कर रही है।