PALI SIROHI ONLINE
बाडमेर-सोशल मीडिया पर देवी-देवताओं और हिंदू संगठनों पर अमर्यादित टिप्पणी करने के विरोध में बाड़मेर हिंदू संगठन सड़कों पर उतर गया। अहिंसा सर्किल से पैदल निकलकर जिला कलेक्ट्रेट तक पहुंचे। इस दौरान जयश्री राम के नारे भी लगाए। एसपी को ज्ञापन देकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ गिरफ्तार करने की मांग की। एसपी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही गलत टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
दरअसल, बाड़मेर में कलेक्टर पर प्रदर्शन का सोशल मीडिया पर लाइव चल रहा था। इस दौरान सामाजिक तत्वों ने हिंदू संगठनों और देवताओं पर अमर्यादित टिप्पणियां की गई। इसके बाद गुरुवार दोपहर के समय अहिंसा सर्किल पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता इकट्ठे हुए। वहां पर विरोध प्रदर्शन करने लगे। वहां से पैदल ही नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। गेट के आगे बैठकर धरना दे दिया। वहीं जयश्री राम के नारे लगाने लगे।
आरएसएस के नगर अध्यक्ष का कहना है कि दूसरे धर्म पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन हो रहा था। लोकतंत्र में कोई भी विरोध प्रदर्शन कर सकते है। आज सोशल मीडिया पर लाइव चल रहा था, इस दौरान भगवान श्रीराम अन्य भगवानों पर अमर्यादित टिप्पणी की गई। इसका हम विरोध करते है। हमने एसपी को ज्ञापन दिया है और उन्होंने हमें भरोसा दिलाया है कि जिन्होंने गलत टिप्पणी की है उनको हम तुरंत गिरफ्तार करेंगे। हम हमारे समाज के लोगों को कहते है कि शांति बनाए रखे।