PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-बाड़मेर के गुड़ामालानी कस्बे में एक बछड़े (नंदी) का सिर और धड़ अलग मिला तो लोग आक्रोशित हो गए। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। गुड़ामालानी थानाधिकारी मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचीं।
एतिहायत के तौर पर अतिरिक्त जाब्त तैनात किया गया। व्यापारियों ने कस्बे में बाजार बंद कर दिया और धरने पर बैठ गए। लोगों ने गोवंश की हत्या करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पुलिस का कहना है कि हमने सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। गोवंश का ट्रक से एक्सीडेंट हुआ है। जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक गुड़ामालनी कस्बे के कॉ-ऑपरटिव सोसायटी के आगे शनिवार को नंदी का सिर कटा धड़ पड़ा नजर आया। गो भक्त और लोगों ने धड़ देखकर पुलिस और आसपास के लोगों को सूचना दी। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा हो गया।
वहीं गुड़ामालानी कस्बा बंद कर वहीं मौके पर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। हिंदू संगठन और गोसेवकों ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना मिलने पर डीएसपी सुखराम विश्नोई, गुड़ामालानी थानाधिकारी मुक्ता पारीक मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। अतिरिक्त जाब्ता भी बुलाया गया।
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया नंदी का धड़ मिलने पर मौके पर पुलिस जाब्ता पहुंचा है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए उससे हादसा होना ज्ञात हुआ है। वहीं पूरे मामले की जांच की जा रही है। मौके पर पुलिस डीएसपी और थानाधिकारी मय पुलिस जाब्ता तैनात है।
धरना देकर कर रहे प्रदर्शन
हिंदू संगठन और गो भक्त मौके पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। वहीं गो हत्यारे की फांसी दो.. फांसी दो के नारे लगाए। वहीं पुलिस व प्रशासन के अधिकारी आक्रोशित लोगों से समझाइश करने का प्रयास कर रहे हैं।