PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी एक दिवसीय दौर पर बालोतरा दौरे पर पहुंचे। नागाणा मंदिर दर्शन करने सहित कई प्रोग्राम में शिरकत कर रहे है। सड़क मार्ग से आने के दौरान डोली गांव के किसानों और महिलाओं से मुलाकात की। महिलाओं ने फैक्ट्रियों से आने वाले दूषित पानी घरों में भरे हुए होने की समस्या बताई। इस पर डिप्टी सीएम ने आश्वासन दिया कि जल्द इसका समाधान करेंगे। पीछे आ रही पचपदरा विधायक की कार को ग्रामीणों ने रोकने का प्रयास किया। आरएलपी नेता थानसिंह डोली और पचपदरा विधायक अरुण चौधरी के बीच तीखी नोक-झोक हो गई। नेता ने विधायक को कहा कि दिमाग से गलतफहमी निकाल देना विधायकजी। ग्रामीणों ने विधायक की गाड़ी पर मुक्के भी मारे। पुलिस ने ग्रामीणों को हटाया।
दरअसल, डिप्टी सीएम दिया कुमारी अपने एक दिवसीय दौरे पर सड़क मार्ग से बालोतरा आ रहे थे। नागाणा में मंदिर दर्शन करने के साथ अन्य प्रोग्राम में शामिल हो रहे है। सड़क मार्ग से आने के दौरान डोली गांव में बड़ी संख्या में प्रदूषित पानी से परेशान किसान और महिला से मुलाकात की। महिलाओं ने डिप्टी सीएम को कहा कि फैक्ट्रियों से प्रदूषित पानी आ रहा है जो घरों तक पहुंच गया। खेत बंजर हो रहे है। महिलाओं ने डिप्टी सीएम को ज्ञापन दिया। इस दौरान सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, पचपदरा विधायक अरुण चौधरी भी मौजूद रहे।
आरएलपी नेता और पचपदरा विधायक के बीच बहस
डिप्टी सीएम की गाड़ी रवाना होने के बाद पचपदरा विधायक डॉ. अरुण चौधरी और आरएलपी नेता थानसिंह की डोली के बीच तीखी नोक झोक हो गई। पुलिस ने आरएलपी नेता को रोकने की कोशिश की। पचपदरा विधायक जैसे अपनी कार में बैठकर रवाना होने लगे तभी थानसिह की गाड़ी के पास जाकर कहां आपके मन में गलतफहमी हो तो निकाल देना विधायक जी। हमारे गांव की समस्या का समाधान करों। इस दौरान वहां पर खड़े लोगों ने विधायक की कार पर मुक्के मारे।
यह है मामला
जोधपुर ओर पाली की फैक्ट्रियों से कैमिकल युक्त दूषित पानी बहकर डोली गांव तक पहुंच रहा है। हालात यह है कि यहां पर बिना बारिश ही खेत दूषित पानी से भरे हुए है। कई घरों और ढाणियों तक पानी पहुंच गया है। यह समस्या आज की नहीं कई सालों की है। लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है। इसको लेकर प्रशासन से लेकर सरकार तक कई बार लोगों ने बताया था। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है।