PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-बाड़मेर जिले की धनाऊ पुलिस ने एनडीपीएस मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। चार माह पहले पुलिस की अलग-अलग टीमों ने 4.91 क्विंटल डोडा पोस्त भरा ट्रक जब्त किया था। इसके बाद डोडा पोस्त सप्लायर आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया है। मामले में आरोपी से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार 23 मई को बाड़मेर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने सनावड़ा-भोमासर रोड पर कार्रवाई की। एक ट्रक में चावल की भूसी के नीचे दबाएं 24 प्लास्टिक कट्टों में 4.91 क्विंटल डोडा पोस्त जब्त किया। वहीं तीन आरोपियों को गिरफ्तार 6 आरोपियों के खिलाफ चौहटन थाने में नामजद मामला दर्ज किया था। जिसकी जांच धनाऊ थानाधिकारी को दी गई थी। आरोपियों ने पूछताछ में डोडा-पोस्त झारखंड से लाना बताया था। पुलिस आरोपी झारखंड से पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी।
धनाऊ थानाधिकारी गोविंदराम ने बताया- पुलिस आरोपी की तलाश में झारखंड राज्य में गई। तकनीकी व सूचना के आधार और स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी प्रदीप कुमार उर्फ दीपक पुत्र श्यामलाल निवासी बजरंग टोला, पुलिस थाना चोपारण जिला हजारीबाग झारखंड को उसके गांव से पकड़ा। पुलिस टीम वहां से बाड़मेर लेकर आई। फिलहाल पुलिस आरोपी से डोडा पोस्त को लेकर पूछताछ कर रही है। कार्रवाई में कॉन्स्टेबल जबराराम, जैसाराम, सुरेंद्र कुमार, राजूराम, हरलाल, पुलिस लाइन हेड कॉन्स्टेबल मेघाराम, कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश शामिल रहे।