PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-बकरियां चरा रहे आठवीं क्लास के छात्र की करंट से मौत हो गई। साथी बच्चे चिल्लाए तो परिजन और गांव वाले दौड़कर आए। अचेत किशोर को हॉस्पिटल लेकर गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी के मेहलू गांव का है। घटना शुक्रवार दोपहर हुई।
शव को बाड़मेर हॉस्पिटल की मॉच्र्युरी में रखवाया गया है। परिजनों ने खेत मालिक पर अवैध बिजली कनेक्शन लेकर खेत की तारबंदी में करंट जोड़ने के आरोप लगाए। बच्चे की मौत के बाद हॉस्पिटल चौकी पुलिस ने गुड़ामालानी पुलिस को सूचना दी। पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
मेहलू गांव निवासी मौलवी मोहम्मद इब्राहिम ने बताया- शुक्रवार को गोचर जमीन पर 15 साल का अमीन पुत्र शकूर खान बकरियां चरा रहा था। पास ही किसान खेताराम और जोगाराम पुत्र द्वारकाराम के खेत हैं।
उन्होंने अपने खेत के चारों तरफ तारबंदी की हुई है। इन किसानों ने सिंगल और श्री फ्रेज के पोल से अवैध कनेक्शन लेकर तारबंदी पर करंट छोड़ रखा है। ताकि आवारा पशु खेत में घुसकर फसल खराब न करें।
अमीन इसी तारबंदी की चपेट में आ गया। आसपास के बच्चे चिल्लाए तो परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। बच्चे को प्राइवेट गाड़ी से बाड़मेर हॉस्पिटल लेकर गए।
परिजन ने खेत मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आरोप लगाया कि करंट लगने के बाद खेत मालिक ने पोल से ली अवैध लाइट हटा दी। हम लोग मौके पर पहुंचे थे तब तार भी वहीं पर पड़े हुए थे।