PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर।पुलिस कॉन्स्टेबल समेत चार बदमाशों द्वारा एक नाबालिग छात्रा से गैंग रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी पुलिसकर्मी और उसके साथियों ने वॉट्सऐप के जरिए मासूम को पैसों का प्रलोभन दिया। फिर उसे क्वार्टर पर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
आरोपियों ने मासूम के अश्लील फोटो व वीडियो भी बनाए, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया। पीड़िता 31 जुलाई को अपनी मां के साथ महिला थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई। पॉक्सो में मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल करवाकर जांच शुरू की।
पुलिस ने बताया- रिपोर्ट में मां ने बताया कि मेरी नाबालिग बच्ची (17.5) बाड़मेर शहर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती है। फरवरी 2024 में वॉट्स ऐप और टैक्स्ट मैसेज पर कॉन्स्टेबल समेत तीन लोगों ने उससे बातचीत शुरू की। इसके बाद आरोपियों ने छात्रा को पैसे और आर्थिक मदद का प्रलोभन दिया।
गुजरात बुलाकर साथियों ने किया रेप
फरवरी माह के पहले वीक में एक आरोपी ने पीड़िता को लक्ष्मी नगर स्थित क्वार्टर पर बुलाया और गेट बंद कर दिया। वहां प्लानिंग के तहत कॉन्स्टेबल अपने एक साथी के साथ पहले से मौजूद था। वहां चाकू दिखाकर डराया। इसके बाद तीनों ने गैंगरेप किया। अश्लील वीडियो बनाए और फोटो भी खींचे। इसके बाद उन्हें मीडिया पर शेयर करने की धमकी देकर देह शोषण करने लगे। पीड़िता को एक बार गुजरात के राजकोट बुलाया, नहीं आने पर वीडियो शेयर करने की धमकी दी। राजकोट में एक आरोपी और उसके साथी ने दरिंदगी की।
वीडियो-फोटो शेयर किए
रिपोर्ट में बताया- 9-10 दिन पहले नाबालिग के अश्लील वीडियो और फोटो आरोपियों ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए। जिसकी जानकारी नाबालिग को मिली। इसके बाद उसने अपनी मां को घटना की जानकारी दी। फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने नाबालिग का करवाया मेडिकल
एएसपी नितेश आर्य ने बताया- नाबालिग की मां की रिपोर्ट पर पॉक्सो सहित अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है। नाबालिग का मेडिकल करवा दिया है। बयान करवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।