PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-बालोतरा जिले की पुलिस ने फैक्ट्री में अलग-अलग कपड़ों में ब्रांडेड कपड़े का मार्का लगा पाए जाने पर 30 नकली कपड़े गांठें बरामद कीं। वहीं कॉपीराइट का मामला दर्ज एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कपड़े की अनुमानित कीमत 18 लाख रुपए आकी गई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार- रेमंड कंपनी के नकली कपड़ा रखने की सूचना मिली थी। इस पर बालोतरा थानाधिकारी ओमप्रकाश मय पुलिस टीम और कंपनी के अधिकृत कर्मचारियों के साथ एस.एस. इंडस्ट्रीज रीको एरिया बालोतरा में दबिश देकर तलाशी ली।
फैक्ट्री में अलग-अलग प्रकार के कपड़ों के बीच में रेमंड कंपनी का मार्का लगे नकली कपड़े की 30 गांठे मिली। दरअसल, कंपनी की ओर से रेमंड मार्का लगा कपड़ा कंपनी से बाहर प्रोसेसिंग नहीं करवाया जाता है।
बालोतरा थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया- कपड़े को हैंडओवर कर्ता फैक्ट्री मुनीम तेजसिंह की ओर से बिना अवैध अधिकृत पत्र सहित अन्य वैध डॉक्यूमेंट नहीं पाया गया। रेमंड कंपनी का नकली कपड़ा अपने कब्जा में प्रोसेसिंग के लिए रखकर कंपनी के साथ धोखाधड़ी करनान पाया जाने पर कपड़े की 30 गांठे 2564 मीटर कपड़ा जिसकी कीमत 18 लाख रुपए आंकी गई है।
कपड़े को जब्त कर आरोपी तेज सिंह पुत्र इंद्र सिह निवासी गूगड़ी पचपदरा बालोतरा को गिरफ्तार किया गया। इसके खिलाफ बालोतरा थाने में कॉपीराइट एकट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ पहले से दो मामले बालोतरा और पचपदरा में दर्ज है।
कार्रवाई में एसआई बाबुलाल, कांस्टेबल देवाराम और ड्राइवर कॉन्स्टेबल फरसाराम शामिल रहे।