PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-बाड़मेर जिले के चौहटन थाना इलाके में नाबालिग के सामूहिक रेप करने का मामला सामने आया है। नाबालिग को सुनसान झोपड़ी में ले जाकर गैंगरेप कर बेहोशी के हालात में छोड़कर दोनों युवक भाग गए। परिजनों को बेहोशी के हालात में मिली। पुलिस ने परिजन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
नाबालिग की मां ने चौहटन थाने में रिपोर्ट देकर बताया- 11 अगस्त की सुबह जब रात में नींद से उठी तो घर पर नाबालिग (16) बेटी नहीं थी। इधर-उधर ढूंढा लेकिन मिली नहीं। करीब 12 सांगसिंह के खेत में बने एक सुनसान झोपड़े में बेहोशी की हालात में मिली। जिसको पूछा तो रोते हुए बताया कि 10 अगस्त की रात को शौच करने के लिए ढाणी से बाहर गई थी, बोलेरो कैंपर गाड़ी पर खड़ी थी। जिसमें गांव के दो युवक थे।
नाबालिग को देखकर आए और एक युवक ने मेरा मुंह हाथ से दबाकर चाकू दिखाकर कहां कि आवाज निकाली तो मार दूंगा। नाबालिग डर गई। गाड़ी में डालकर पहाड़ों में सुनसान जगह पर ले गए। सांग सिंह के खेत में बने झोपड़े में दोनों युवक ने बार-बारी गैंग रेप किया। रिपोर्ट में बताया कि रेप के बाद दोनों युवक उसे बेहोशी के हालात में छोड़कर भाग गए।
चौहटन DSP कृतिका यादव अनुसार नाबालिग मां की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मौका मुआयना कर लिया है। इसकी जांच महिला सैल एएसपी कर रहे है।
महिला सैल एएसपी नितेश आर्य ने बताया- नाबालिग को मेडिकल करवाने के लिए बुलाया आया है। आने पर मेडिकल करवाकर बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।