PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-पानी के टांके में डूबने से दो मासूम बच्चों की मां की मौत होने का मामला सामने आया है। आसपास के लोग व परिजनों ने महिला को पानी के टांके से बाहर निकाला और हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना बाड़मेर जिले के सदर थाना इलाके सरणु चिमनजी गांव में बीती शाम की है। पुलिस ने पीहर पक्ष को सूचना दे दी है। पुलिस परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।
पुलिस के अनुसार रविवार शाम को सूचना मिली थी कि सरणु चिमनजी गांव निवासी मृतका जयंती (22) पत्नी महादेव घर के पास बने टांके में गिरने से उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। परिजनों ने उसकी तलाश की तो विवाहिता टांके के अंदर मिली। परिजनों और ग्रामीणों ने मृतका को टांके से बाहर निकालकर प्राइवेट गाड़ी से बाड़मेर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल लेकर आए। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने रात को शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। वहीं पीहर पक्ष को सूचना दी।
सदर थाने के एएसआई लादूराम ने बताया- रविवार को शाम 7 बजे सूचना मिली थी। पीहर पक्ष को सूचना देने के बाद टीम मॉच्र्युरी पहुंची। परिजनों की ओर से रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतका की शादी 5 साल पहले हुई थी। इसके दो मासूम बेटे है।