PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-बाड़मेर शहर से 30 किलोमीटर दूर नागाणा थाना इलाके में बन रहे एक यार्ड में मजदूरी करते वक्त दो चचेरे भाई करंट की चपेट में आ गए। दोनों की मौत हो गई। तीसरा साथी घायल हो गया। उसे नागाणा हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
एएसपी जसाराम बोस ने बताया नागाणा थाना इलाके के कवास कस्बे में बिजनेसमैन भोमाराम कड़वासरा का नया यार्ड बन रहा है। इस यार्ड में तेल उत्खनन से संबंधित मशीनरी रखी जाती है। इसी में कुछ बंक हाउस यानी लोहे के केबिननुमा कमरे थे।
दरवाजे से तार कटकर गिरा
शनिवार को बंक हाउस के अंदर जा रहा बिजली का तार दरवाजे से कट गया था। ऐसे में बंक हाउस में करंट आ रहा था। जमीन पर बारिश का पानी भरा हुआ था। ऐसे में पानी में भी करंट फैला हुआ था। शाम 4 बजे यार्ड में बाड़मेर ग्रामीण थाना इलाके के रोहिली गांव निवासी ठाकराराम (25) पुत्र गणेशाराम और उसका चचेरा भाई नरपतराम (25) पुत्र मूलाराम मजदूरी कर रहे थे।
दोपहर को इलाके में बारिश होने लगी। ऐसे में यार्ड में पानी भर गया। बंक हाउस में जा रही बिजली का तार कटकर पानी में गिरा तो करंट फैल गया। इस दौरान ठाकराराम ने बंक हाउस को हाथ लगाया तो वह करंट की चपेट में आ गया। पास खड़ा नरपतराम वहां आया तो उसे भी करंट लग गया। दोनों की मौत हो गई। इस दौरान इनके तीसरे साथी मजदूर को भी करंट लगा।
लोगों ने बिजली सप्लाई बंद की
आसपास के लोगों ने आनन-फानन में बिजली सप्लाई बंद की। ठाकराराम और नरपतराम को प्राइवेट कार से बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। तीसरे घायल मजदूर का इलाज चल रहा है।
जानकारी मिलने पर नागाणा थानाधिकारी जमील खान मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे। मृतकों के शवों को हॉस्पिटल की मॉच्र्युरी में रखवाया गया है। एएसपी जस्साराम बोस भी हॉस्पिटल पहुंचे और जानकारी ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सामने आया कि कई दिनों ने निर्माणाधीन यार्ड का काम चल रहा था। यहां मजदूर सुबह 10 से शाम 6 बजे तक मिट्टी डालने और अन्य मजदूरी का काम कर रहे थे।