PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर के शिव क्षेत्र के निंबला सरहद में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 68 पर बुधवार रात्रि को दो पैदल जातरूओं को अनियंत्रित कार ने चपेट में लिया । जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। कार की रफ्तार इतनी तेज की कंट्रोल नहीं हो पाई और हादसे के बाद सडक़ के पास झाडिय़ों में पलटकर फंस गई।
अनियंत्रित कार ने चपेट में ले लिया
पुलिस के अनुसार पैदल यात्रियों का संघ धोरीमन्ना से रामदेवरा जा रहा था। बुधवार रात्रि को सड़क किनारे चल रहे जातरुओं को पीछे से आ रही अनियंत्रित कार ने चपेट में ले लिया। जिससे बाबूलाल पुत्र विरमाराम निवासी विष्णुनगर कोलियाना व जेकनराम पुत्र जगमालराम निवासी रामदेव नगर राणासर कला गंभीर घायल हो गए। अन्य साथियों ने घायलों को 108 एंबुलेस के सहयोग से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां इमरजेंसी में चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। गुरुवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में शवों का पोस्टमार्टम करवा सुपुर्द किया।
चालक रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर फरार
दुर्घटना के दौरान अनियंत्रित कार सड़क किनारे बबूल की झाड़ियाें में फंस गई। वाहन चालक रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। इस संबंध में मृतक के चचरे भाई नारायणराम पुत्र रुगनाथराम ने कार चालक के खिलाफ वाहन को तेज गति व लापरवाही पूर्व चलाते हुए उसके चचेरे भाई को टक्कर मारने का मामला दर्ज करवाया।