PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर- विरात्रा माता दर्शन करने जा रहे दोस्तों की बोलेरो कैंपर गाड़ी बेकाबू होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। दो-तीन बार पलटने से गाड़ी में सवार तीन जने गंभीर घायल हो गए। हादसा बाड़मेर जिले के चौहटन थाना इलाके दूधवा गांव के पास का है।
घायलों को बाड़मेर हॉस्पिटल लेकर आए। वहां पर दो गंभीर घायल युवकों को जोधपुर रेफर कर दिया गया। वहीं एक लड़की की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क किनारे करवाया गया। वहीं हादसे की जांच पड़ताल की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बाड़मेर कॉलेज में पढ़ने वाले तीन-चार दोस्त गुरुवार को राजकीय महाविद्यालय में आए। वहां से दोस्त बोलेरो कैंपर गाड़ी से विरात्रा दर्शन करने के लिए रवाना हुए। दूधवा गांव के पास गाड़ी बेकाबू होकर पलटी खा गई।
इससे वर्षा (18) पुत्री हीराराम निवासी ओगाला हाल निवासी राम नगर की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर घायलों को बाड़मेर गवर्नमेंट हॉस्पिटल पहुंचाया है।
वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया गया। वहीं मृतका के शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है।
चौहटन सीआई सोमकरण चारण ने बताया- दूधवा के पास हादसा हुआ है। इसमें एक की मौत और दो घायल हुए है। क्षतिग्रस्त गाड़ी को सड़क से साइड में करवाया गया है। वहीं फिलहाल पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है। इसके बाद ज्यादा जानकारी दे पाऊंगा।