PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-आकाशीय बिजली गिरने से 10 बच्चों के पिता की मौत हो गई। खेत में बकरी चराने के दौरान बिजली गिरी। आसपास के लोग हॉस्पिटल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना बाड़मेर जिले के बाखासर थाना इलाके के मठुडा गांव (ग्राम पंचायत बोली) बीती रात की है। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाई। साथ जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार बोली मठुडा गांव निवासी मूलाराम पुत्र पांचाराम शनिवार देर शाम को खेत में कृषि कार्य करने के साथ मवेशियों को चरा रहा था। बारिश होने पर खेत में ही रुक गया। इस दौरान अचानक आकाशीय बिजली मूलाराम के ऊपर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के ग्रामीणों ने घायल को सेड़वा हॉस्पिटल लेकर गए। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकरी मिलने पर बाखासर पुलिस हॉस्पिटल पहुंची। रात को शव हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया।
बाखासर थाने के हेड कॉन्स्टेबल ने बताया- बिजली गिरने से मूलाराम पुत्र पांचाराम की मौत हो गई। मृतक के पुत्र हीराराम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
10 मासूम बच्चों का पिता है मृतक
मिली जानकारी के अनुसार मृतक मूलाराम के 10 मासूम बच्चे है। इसमें 7 बेटियां और 3 बच्चे हैं। परिवार में कमाने वाला और कोई नहीं है। इसकी मौत होने से बच्चों से पिता साया उठ गया है।