PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-बालोतरा जिले की समदड़ी पुलिस ने अवैध बजरी माफिया पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दो डंपर और एस्कॉर्ट करने वाली दो लग्जरी कार को भी जब्त किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार- सूचना मिली थी कि समदड़ी थाने के लूणी नदी में अवैध बजरी खनन माफिया खनन कर रहे है। जेसीबी मशीनों से डंपर से बजरी परिवहन कर रहे है। इस पर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने गांव पातों का बाड़ा, खंरटिया, अजीत, ढ़ीढस, सामुजा में दबिश दी गई। अवैध बजरी खनन व परिवहन के दौरान पुलिस व संबंधित विभाग की टीमों की रैकी कर अवैध बजरी खनन करना पाया गया। इस पर पुलिस ने अवैध बजरी से भरे दो डंपर व रैकी में उपयोग में ली गई दो कारों को जब्त किया गया। आरोपी राकेश पुत्र जीयाराम निवासी जोलियाली झंवर जोधपुर, प्रदीप पुत्र रामकिशोर निवासी पटाऊ पचपदरा, गनी खान पुत्र इदे खान निवासी भूरसिंह आसरलाई देचू जिला फलौदी, किशन चौधरी पुत्र भोमाराम निवासी वैशाली नगर जोधपुर को गिरफ्तार किया गया है।
पचपदरा डीएसपी दशरथ सिंह ने बताया- इन आरोपियों के खिलाफ एमएमडीआर और बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। है। आरोपी किशन के खिलाफ पहले से साजिश और अवैध बजरी सहित विभिन्न धाराओ में एक मामला पहले से दर्ज है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार करने में पचपदरा डिप्टी ऑफिस के कांस्टेबल चेनाराम, भोमाराम, रतीराम, कांस्टेबल ड्राइवर जगदीश, कल्याणपुर थाने के कांस्टेबल राजकुमार, महेंद्र कुमार और ड्राइवर श्रवण कुमार शामिल रहे।