PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-बाड़मेर शहर के मल्लिनाथ सर्किल के पास तेज रफ्तार पानी के टैंकर ने पहले कार को टक्कर मार दी। इसके बाइक और साइकिल को चपेट में ले लिया। इससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें 3 जने गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया। वहीं एक का बाड़मेर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने टैंकर और बाइक को जब्त कर लिया है। हादसा स्थल के पास प्राइवेट बस स्टैंड था, गनीमत यह रही कि वहां पर खड़ी सवारियां चपेट में नहीं आई। इससे बड़ा हादसा टल गया।
तीन घायलों को जोधपुर रेफर किया
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर के करीब 4 बजे बाड़मेर कलेक्ट्रेट से पानी का टैंकर सर्किट हाउस की तरफ जा रहा था। मल्लीनाथ सर्किल पहुंचने से पहले टैंकर ने रॉन्ग साइड जाकर मारुति कार को टक्कर मारकर, बाइक व साइकिल सवार को चपेट में ले लिया। टैंकर बेकाबू होकर नाले के पास बनी दीवार से टकरा कर दुकान के अंदर घुस गया। वहां आटा चक्की सहित कई सामान चकनाचूर हो गया। टक्कर से कार, बाइक व साइकिल सवार चार जने घायल हो गए। हादसें में महावीर (14) पुत्र उगमदान, उगमदान (50) पुत्र रावतदान निवासी झांपली पुलिस थाना शिव, दिलीपसिंह पुत्र शैलसिंह जाति राजपूत निवासी मोढ़ा पुलिस थाना झिंझिनयाली जिला जैसलमेर, रमेश पुत्र भंवर गिरी जाति गोस्वामी निवासी बालेसर घायल हुए है। तीन घायलों की हालात नाजुक होने पर उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया। एक का बाड़मेर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर ट्रैफिक को सुचारू करवाया गया। हादसे के बाद ड्राइवर टैंकर मौके पर छोड़कर फरार हो गया। कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।