PALI SIROHI ONLINE
बाबरा रास थाना क्षेत्र के पाटन सरहद में तीन दिन पहले खेत में कीटनाशक दवा के छिड़क़ाव करते समय अचेत हुई बालिका की उपचार के दौरान अजमेर अस्पताल में बुधवार तड़के मौत हो गई। सूचना पर रास थाने से मुख्य आरक्षी महावीरसिंह व आरक्षी विक्रमसिंह मय जाब्ते के अजमेर अस्पताल पहुंचकर मृतक बालिका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर मर्ग दर्ज कर जांच प्रारंभ की है। क मुख्य आरक्षी महावीरसिंह ने बताया न कि पाटन निवासी सत्रह वर्षीय दीपू उर्फ डिम्पल पुत्री ओगडराम सोमवार शाम को खेत में बोई फसल पर कीटनाशक दवा का छिडकाव करते समय कीटनाशक दवा के प्रभाव से अचेत हो गई। अचेत अवस्था में परिजन उसे ब्यावर अस्पताल ले गए। वहां से उसे अजमेर रेफर कर दिया। उपचार के दौरान अजमेर अस्पताल में करीब तड़के तीन बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप कर मृतका के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।