PALI SIROHI ONLINE
संवाददाता हिम्मत देवड़ा चाणोद फालना पाली
एक शाम बाबा रामदेव के नाम विशाल भजन संध्या हुई आयोजित
जवाली। श्री रामदेव युवा मंडल कोलसी टेकरा साबरमती अहमदाबाद ,5 एक शाम बाबा रामदेव जी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया भजन संध्या की आगाज गणपति वंदना से हुई गणपति वंदना मांगीलाल राठौड़ नाडोल के द्वारा प्रस्तुत की गई, , रवि माधव डूठारिया के द्वारा बाल तपस्वी अनसी बाई की महिमा के भजन वह रामसा पीर की महिमा गाई जिसमे सुन रे सांवरे रुणिचा वाला काली गाड़ी लानी है इसमें सभी भक्तों का मन मोह लिया और सभी भक्त झूम उठे, भरत परिहार गावाडा के द्वारा बहुत ही सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई, झांकी के द्वारा रामदेव जी रामदेव जी की महिमा बताइए और किशोर राव नाडोल के द्वारा झांकी का आयोजन किया गया बहुत ही सुंदर रामदेव जी की जीवनी और बालाजी के बारे में बताया गया इसमें कार्यक्रम में मंच संचालक जल दीपक माली सांचौर के द्वारा किया गया कार्यकर्ता के रूप में नारायण परमार प्रवीण हटेला विनोद मोबारसा दिनेश परिहार प्रकाश मोबारसा कमलेश सोलंकी छगन जी मकवाना दूसरे दिन डीजे के माध्यम से वडगोला, शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें झांकी के द्वारा प्रस्तुति दी गई और सभी पुरुष महिलाएं बच्चे बुजुर्ग सभी ने भगवान के भजनों पर झूमउठे यह शोभायात्रा से रामनगर होते हुए रामदेव जी मंदिर तक पहुंचे उपस्थित सीता कड़ेला शिल्पा चौहान ज्योति भटनागर आदि रहे सभी ने रामदेव जी का प्रसाद ग्रहण की और इसी के साथ कार्यक्रम की समापन किया गया।