
PALI SIROHI ONLINE
अनोपदास जी जन्मोत्सव सेवा समिति की बैठक मंगलवार को
पाली 7 अप्रेल। रावणा राजपूत समाज के आराध्य साध श्री अनोप दास जी महाराज के 177 वे जन्मोत्सव की भव्य तैयारियो को लेकर मंगलवार को शाम 6 बजे राजेन्द्र नगर विस्तार स्थित महाराज की झोपड़ी पर जन्मोत्सव सेवा समिति की बैठक कर आयोजन किया जाएगा।
रावणा राजपूत समाज के जिला मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि बैठक मे समिति संरक्षक, समिति सदस्यो के अलावा शहर की विभिन्न ईकाईयों के अध्यक्ष भाग लेगें जिनकी अलग अलग टोलिया बनाकर दायित्व सौंपे जाएंगे। उन्होने बताया कि बेठक मे परिंडा अभियान एवं पौधरोपण कार्यक्रम पर भी चर्चा की जाएगी


