PALI SIROHI ONLINE
लाखाराम गरासिया
मेवाड़ की पावन धरा पर वार्षिक मेला सत्संग कार्यक्रम श्री अनोप मंडल, भूतवड में आदु धर्म सत्संग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
देवला ब्लॉक क्षेत्र में ग्राम पंचायत भूतवड नाटीवेरी फला में श्री अनोपदासजी महाराज का मेला हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक मेला का आयोजन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल हुए सायरा, गोगुंदा, देवला, कोटड़ा व बाली पिंडवाड़ा क्षेत्रों से भाविको ने भाग लिया। सर्वे प्रथम आरती ,गुरु महिमा ,गणपति वंदना भजन के बाद कार्यक्रम में श्री अनोप दासजी महाराज के बडी जगत हितकारणी किताब, न्याय चिनतामणी, आत्म पुराण, आदु पुराण भजनावली, नकलंग पत्र।जगत भलाई के बारे में जानकारी दी। और कलम गांव- गांव गली -गली शहर -शहर में प्रचार प्रसार कार्य करने के लिए लिखा गया है उसकी जानकारी के लिए हर क्षेत्र में कार्यक्रम समय-समय पर होता रहता है।इस कार्यक्रम में श्री अनोप मंडल भूतवड टीम की देखरेख में कार्यक्रम आयोजित किया।और तहसील अध्यक्ष सरसा राम गरासिया ने कहा की अपने अपने परिवार को नशामुक्त कराने का संकल्प ले। अन्य त्योहार कम खर्चिला है सबसे ज्यादा खर्चिला होली त्योहार है क्योंकि ढुंढ प्रथा में काफी परिवार पिछड़ जाते हैं।यह अपने अपने बहिन बेटी के बच्चे जन्म पर ढुंढ प्रथा बन्द होनी चाहिए या कम खर्चे में निपट लेवे। आज खाने पिने की सामग्री घर में नहीं होने पर भी मान सम्मान के लिए जमाई व बेटी की शराब की खरीदारी करनी पडती है।हम चाहते हैं की शराब व बीड़ी सिगरेट तंबाकू धुम्रपान जैसे छोड़कर सभी निवेदन है कि सुरमा बांटी बनाकर पुरे परिवार को व्यवस्था करना चाहिए। इस कार्यक्रम में माता बहनों की साकरिया पार्टी ने भजनों की वाणी में बताया की दया करे पधारो देश में ओ राम खमा, दुसरी पार्टी ने बताया की रली रे फरे तो संग में राखो हरदम दिजो हेलो। पुरूषों में भजनों की प्रस्तुति दी महेंद्र भाई साकरिया, सहित कई महिलाओं-पुरुषों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और भजनों की प्रस्तुति दी।यह कार्यक्रम में काफी लोगों की आने की उम्मीद थी लेकिन बरसात का मौसम बना हुआ था। इसलिए फिर भी अनोप मंडल कमेटी ने व्यवस्था संभाली और कार्यक्रम शान्ति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।