PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के तलहटी में मुखरी माता मंदिर के पास एनिकट में मंगलवार दोपहर 3 बजे डूबे युवक का शव बुधवार सुबह 7 बजे निकाला गया। युवक की पहचान नगाराम (28) पुत्र पदमाराम भील निवासी मुदरला के रूप में हुई। सदर थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया की मंगलवार दोपहर 3 बजे युवक नहाने के लिए एनिकट में गया। जहां पानी गहरा और दल दल होने की वजह से डूब गया।
मौके पर एसडीआरएफ और गोताखोरो को बुलवाया गया पर मंगलवार को सफलता नहीं मिल पाई। बुधवार को सुबह एसडीआरएफ की टीम फिर से तलाश में जुटी जिसमे सुबह 7 बजे सफलता मिली और शव को बाहर निकाल कर शव को मोर्चरी में रखवाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।