PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-अणगौर में हुई दिन दहाडे चोरी का 24 घण्टे में पर्दाफाश कर एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार। अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशानुसार चोरी, नकबजनी के प्रकरणो का खुलासा कर वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत देवाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व मुकेश चौधरी वृताधिकारी वृत सिरोही के निकट सुपरविजन में हंसाराम निपु. थानाधिकारी पुलिस थाना सिरोही सदर मय जाब्ता के द्वारा प्रकरण सं. 133/24 धारा 305 (ए) बीएनएस में दिनांक 23.10.2024 को दिन में पीओपी की डिजायन देखने के बहाने घर में घुसकर अलमारी में से चार लाख नकद रूपयो की चोरी करने की वारदात का खुलासा कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना विवरणः-दिनांक 24.10.2024 को परिवादी मगाराम पुत्र अचलाजी जाति देवासी निवासी अणगौर ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि कल दिनांक 23.10.2024 को दिन में पीओपी की डिजायन देखने के बहाने घर में घुसकर अलमारी में से चार लाख नकद रूपयो की चोरी कर ली।
पुलिस कार्यवाहीः घटना की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशानुसार घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। थाना पर अलग अलग टीमें गठित कर मुल्जिम की तलाश जगह जगह कर सीसीटीवी फुटेज व मुखबिरान की सूचना पर प्रकरण में अभियुक्त शंहशाह आलम पुत्र जाने आलम जाति मुसलमान उम्र 27 वर्ष निवासी खाशा पहाडपुर, खांशापुर पुलिस थाना इब्राहिमपुर जिला अम्बेडकर नगर (उत्तर प्रदेश) को दस्तयाब कर पूछताछ कर गिरफतार किया गया। अभियुक्त से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
तरीका वारदातः मुल्जिम आले दर्जे का बदमाश है जो पीओपी का काम करने के बहाने घर में घुसकर मौका देखकर चोरी कर लेते है। गिरफ्तार अभियुक्तः शंहशाह आलम पुत्र जाने आलम जाति मुसलमान उम्र 27 वर्ष निवासी खाशा पहाडपुर, खांशापुर पुलिस थाना इब्राहिमपुर जिला अम्बेडकर नगर (उत्तर प्रदेश)।
पुलिस टीमः-
1. हंसाराम चौधरी निपु. थानाधिकारी, पुलिस थाना सिरोही सदर।
2. रमेशदान हैड कानि. 273 पुलिस थाना सिरोही सदर।
3 भजनलाल कानि. 489 पुलिस थाना सिरोही सदर।
4. थानाभाई कानि. 382 पुलिस थाना सिरोही सदर।
5. रमेश कुमार कानि. 393 पुलिस थाना सिरोही सदर।
6. रमेश कुमार कानि. 773 डीसीआरबी सिरोही।