PALI SIROHI ONLINE
नागानी-नागानी | समीपवर्ती अनादरा गांव स्थित आमला खेड़ा रोड पर पेट्रोल पंप के पास ट्रक चालक ने बाइक सवार को कुचल दिया, उस की वहीं मौत हो गई। अनादरा पुलिस पहुंची और शव को अनादरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। शिनाख्त शैलेश सिंह (32) पुत्र भंवर सिंह निवासी मूंगथला के रूप में हुई। पुलिस ने ट्रक चालक गिरफ्तार किया और ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस के अनुसार मूंगथला निवासी शैलेश सिंह पुत्र भंवर सिंह बुधवार को अपने दोस्त छैल सिंह की शादी की बिंदोली में भाग लेने गुलाबगंज गांव बाइक से पहुंचा था।
रात 11.45 बजे वह गुलाबगंज से रवाना होकर मूंगथला जा रहा था। अनादरा गांव स्थित आमला खेड़ा रोड पर एचपी पेट्रोल पंप के पास सड़क पर गड्ढे होने के चलते उसकी बाइक स्लिप हो गई। कोयले से भरे ट्रक चालक ने उसे चपेट में ले लिया, उसकी मौत हो गई। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक को एंबुलेंस के जरिए अनादरा अस्पताल पहुंचाया। जहां शव मोर्चरी में रखवाया। अपने दोस्त छैलसिंह की शादी में शिरकत करने शैलेश सिंह 2 दिन पहले ही सूरत से आया था। वह सूरत में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में काम करता था