PALI SIROHI ONLINE
नागाणी-अनादरा पुलिस ने बाइक चोरी की वारदात का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी गई बाइक बरामद कर ली है। घटना 22 नवंबर की रात उड़वारिया की है। चोर गांव के जेताराम रेबारी के घर के बाहर खड़ी बाइक को चोरी कर ले गए थे। मामले में थानाधिकारी अनादरा कमलेश के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लोगों से पूछताछ की और तकनीकी जांच की। पुलिस को मुखबिर के माध्यम से आरोपी की पहचान दादीयाराम पुत्र बाबूराम गमेती भील निवासी भूरी टेपरी टांकियां थाना रोहिड़ा के रूप में हुई।लगातार दबिश देकर पुलिस ने 26 नवंबर को आरोपी को भीमाणा क्षेत्र से दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने दो बाइक चोरी की वारदातों को कबूल किया है। पुलिस पूछताछ कर अन्य मामलों की जानकारी जुटा रही है। पुलिस टीम में कांस्टेबल ताराराम व शैतानाराम की विशेष भूमिका रही तथा कांस्टेबल हेमंत भारती, हरजीराम, पुष्पेंद्र सिंह व राजेंद्र सिंह ने सहयोग किया।
