PALI SIROHI ONLINE
लोकतंत्र सेनानी पूर्व विधायक अमृतलाल परमार को मुख्यमंत्री तांबा सम्मान पत्र से किया सम्मानित
26 जनवरी गणतंत्र दिवस को पाली जिला मुख्यालय पर लोकतंत्र सेनानी अमृतलाल परमार का राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल लाल शर्मा के तांबा पत्र से कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत , पाली जिलाधीश लक्ष्मीनारायण मंत्री, ज्ञानचंद पारख द्वारा अमृतलाल परमार जिन्होंने आपातकाल 1975 में पाली , जालोर , सिरोही का नेतृत्व करते हुए सत्याग्रह करते हुए 16 महीने जेल में रहकर लोकतंत्र हित देश के लिए अपना समर्पण किया जिसके उनके सुपुत्र नरेन्द्र परमार को प्रतिनिधि तौर पर सम्मानित किया । इस कड़ी में वंचित अन्य लोकतंत्र सेनानियों को भी मुख्य मंत्री तांबा पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।