PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पाली जिले के सुमेरपुर में भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी शनिवार को जवाई बांध क्षेत्र स्थित एक निजी होटल में निजी यात्रा पर पहुंचे। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकी राजदूत यहां दो दिन तक रूकेंगे व जवाई बांध के प्राकृतिक नजारों व सफारी का आनंद लेंगे। पुलिस ने सुमेरपुर सीमा से लेकर निजी होटल तक अमेरिका राजदूत गार्सेटी की एस्कॉटिंग की।
पुलिस वृत्ताधिकारी भूपेन्द्रसिंह शेखावत भी एस्कोर्टिंग में शामिल रहे। अमेरिकी राजदूत शाम 4 बजे जवाई क्षेत्र स्थित एक निजी होटल तक पहुंचे। सुमेरपुर जवाई बांध रोड से गुजरते वक्त उनके काफिले में फायर बिग्रेड़, एंबुलेंस, पुलिस दस्ता सहित अन्य वाहन शामिल थे।
राजदूत एरिक गार्सेटी शनिवार को जवाई बांध क्षेत्र स्थित एक निजी होटल पहुंचे। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकी राजदूत यहां दो दिन तक रूकेंगे व जवाई बांध के प्राकृतिक नजारों व सफारी का आनंद लेंगे। पुलिस ने सुमेरपुर सीमा से लेकर निजी होटल तक अमेरिका राजदूत गार्सेटी की एस्कॉटिंग की।