
PALI SIROHI ONLINE
बाली। पुनाड़िया में हुआ धूमधाम से आयोजित हुआ डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती का आयोजन
बाली उपखण्ड के नजदीकी गांव पुनाड़िया में डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती का आगाज अम्बेडकर संघ पुनाड़िया द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर आयोजन किया गया जिसमे गांव के प्रबुद्धजनों ने उपस्थिति दर्ज करवाकर डॉ अम्बेडकर के बताये मार्गदर्शन में चलने का आह्वान किया
गया तथा उनके जीवनी पर प्रकाश डाला इनके साथ ही सभी छात्र छात्राओं को शिक्षण सामग्री नोटबुक व पेंसिल सेट वितरण किया गया.
साथ ही प्रस्ताव पारित किया गया की अगले वर्ष प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया जाएगा,
साथ ही भाषण व प्रश्न उत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कर सम्मानित किया जाएगा, इस मौके वॉइस प्रिंसिपल बाबूलाल लोंगेशा,बैंक मैनेंज़र रघुनाथ राम लोंगेशा, बिजली विभाग से हिन्दुराम लोंगेशा, प्रधानाध्यापक मांगीलाल मेंशन, सामाजिक न्याय विभाग से कैलाश कुमार लोंगेशा, अध्यापक नरेश लोंगेशा, अध्यापक सोहनलाल लोंगेशा, मेल नर्स किशोर मेंशन, लक्समन लोंगेशा, पत्रकार बाबूलाल पी. लोंगेशा, छात्र छात्राए व गांव के प्रबुद्धजन उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन सोहन लाल लोंगेशा ने किया!


