PALI SIROHI ONLINE
अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में फिर से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई. एक पीड़ित युवती ने अपनी मां के साथ रामगढ़ थाने पहुंचकर गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने पीड़िता की दी गई रिपोर्ट के आधार पर गैंगरेप की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच अलवर डीएसपी किशोर सिंह को सौंपी गई है. वहीं, पुलिस ने रात्रि में ही रामगढ़ हॉस्पिटल में पीड़िता का मेडिकल भी करवाया.
ब्लैकमेल कर दोस्त से भी करवाया रेप
उसके पश्चात दिनांक 26 जनवरी 2024 को पीड़िता घर पर अकेली थी, तो आरोपी यासिफ और उसका दोस्त साहिल उसके घर पर आ गए और आरोपी यासिफ ने उसके इच्छा के विरुद्ध बलात्कार किया और उसके दोस्त ने वीडियो बना ली. इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मारपीट करते हुए दोनों ने उसके साथ बलात्कार किया. साथ ही धमकी दी यदि इस घटना के संदर्भ में किसी को बताया तो इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे.
धमकी देकर कई बार किया यौन शोषण
वीडियो वायरल करने की धमकी के डर के कारण पीड़िता ने परिवार वालों को कुछ नहीं बताया और अंदर ही अंदर घुटती रही. दोनों आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए बार-बार यौन शोषण किया