PALI SIROHI ONLINE
लक्ष्मणगढ़ (अलवर)। स्थानीय पुलिस थाना क्षेत्र के उछर गांव के एक ही परिवार के चार लोगों की गुजरात के कच्छ जिले में नहर में डूबने से मौत हो गई। मृतकों में शेरसिंह (45) , शब्बीर (19) , अनुजा (15) पुत्र कल्लू, सब्बा (30) पत्नी मौसम शामिल है।
अलवर लक्ष्मणगढ़ में पीड़ित परिवार का घर
लक्ष्मणगढ़ (अलवर)। स्थानीय पुलिस थाना क्षेत्र के उछर गांव के एक ही परिवार के चार लोगों की गुजरात के कच्छ जिले में नहर में डूबने से मौत हो गई। मृतकों में शेरसिंह (45) , शब्बीर (19) , अनुजा (15) पुत्र कल्लू, सब्बा (30) पत्नी मौसम शामिल है।
पुलिस के अनुसार उछर गांव से एक परिवार कपास तोड़ने के लिए गुजरात के कच्छ जिले में रापर तहसील के गांव भीमाश्री गए थे। सोमवार को परिवार के एक बालक का संतुलन बिगड़ने से नहर में गिर गया। महिला ने आवाज लगाकर खेतों में काम कर रहे अन्य लोगों को बुलाया और बालक को सकुशल बाहर निकाल कर बचा लिया। बालक को बचाने के दौरान सब्बा (30) पत्नी मौसम की चप्पल पानी में रह गई। पानी से चप्पल निकालने के लिए गई सब्बा का संतुलन बिगड़ गया और नहर में गिर गई। उसे बचाने के लिए शब्बीर (19) नहर में कूद गया, लेकिन शब्बीर भी नहर के पानी में डूबने लगा।