PALI SIROHI ONLINE
अलवर-थानागाजी व सरिस्का क्षेत्र में दो दिन अच्छी बारिश होने से पांडूपोल, किशोरी, प्रतापगढ़, गरबाजी सहित आस-पास के कई जगहों पर झरने फूट पड़े। नलदेश्वर में झरने में शुक्रवार को क्रासका के जोहड़ का पानी आने से तेज बहाव करीब 250 लोग फंस गए थे, जिनको एसडीआरएफ और आस-पास के लोगों ने मिलकर निकाला था। पांडूपोल का झरना भी तेज आ गया।
पांडूपोल में शनिवार तड़के चार बजे भी अच्छी बारिश हुई है। इसके पहले दिन किशोरी, प्रतापगढ़ व थानागाजी इलाके में अच्छा पानी आया था, जिसके कारण बांध में पानी की आवक हुई। नदी में भी पानी बहाव पर दिखा। रूपारेल नदी में दो दिन से पानी की आवक है। जिसके कारण अलवर के जयसमंद बांध में भी करीब साढ़े 5 फीट पानी आया है।
बहाव क्षेत्रों से दूर रहे
प्रशासन का अलर्ट है कि अब कभी भी तेज बारिश होने पर बहाव क्षेत्रों में तेज से पानी आने की संभावना है। तेज बहने वाले झरनों से दूर रहें। नदी नालों से दूर रहें। टूरिस्ट झरनों के आसपास पहुंच जाते हैं। लेकिन अचानक तेज बारिश आने पर निकलने का रास्ता नहीं रहता है। इस कारण नलदेश्वर में 250 से अधिक लोग फंस गए।
सिंचाई विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में अलवर में 27, रामगढ़ 57, कठूमर में 13, मालाखेड़ा में 44, बहादरपुर में 29, गोविंगदगढ़ में 30, मुंडावर में 72, तिजारा में 18, किशनगढ़बास में 26, कोटकासिम में 55, बानसूर में 47 व नीमराणा में 14 मिमी बारिश हुई है। सिलीसेढ़ में 33 मिमी बारिश होनेस बांध में भी करीब एक फीट पानी बढ़ा है।