PALI SIROHI ONLINE
अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बहरोड़ रोड पर दशहरा मैदान के पास एक तेल से भरा टैंकर एक बाइक को करीब 200 मीटर तक घसीटता ले गया। बाइक पर सवार युवक अपनी पत्नी, बहन और 9 महीने की बेटी के साथ एग्जाम दिलाने जा रहा था। हादसे में युवक की पत्नी और बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वह स्वयं और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शिवाजी पार्क थाना प्रभारी राजपाल सिंह के अनुसार हादसे में घायल शैलेंद्र (27) ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल गिर्राज सिंह का बेटा है। वह अपनी पत्नी वीरवती (26) और बहन सरस्वती (23) को एग्जाम सेंटर छोड़ने के लिए विजय मंदिर थाना क्षेत्र के अपने गांव टेहड़पुर से निकला था। अलवर शहर में प्रवेश करने के बाद दशहरा मैदान के पास पीछे से आए तेल टैंकर ने उन्हें कुचल दिया और लगभग 200 मीटर तक घसीटता ले गया।
इस हादसे में शैलेंद्र की पत्नी वीरवती और बहन सरस्वती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शैलेंद्र और उसकी 9 महीने की बेटी वंशिका गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों के पैर और हाथ में फ्रैक्चर हुए हैं। शैलेंद्र की पत्नी वीरवती का देसूला में CET का एग्जाम था और बहन सरस्वती का एग्जाम सेंटर मालाखेड़ा में था। वे दूसरी पारी में परीक्षा देने जा रहे थे, लेकिन उससे पहले ही यह दर्दनाक हादसा हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही शैलेंद्र के पिता हेड कांस्टेबल गिर्राज सिंह, जो कि अलवर शहर में ही ड्यूटी पर थे, तुरंत अस्पताल पहुंचे। मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि दुर्घटना दोपहर करीब साढ़े 12 बजे की है और पुलिस की टीम 30 मिनट बाद पहुंची। टैंकर के नीचे बाइक बुरी तरह से फंसी हुई थी। हादसे के बाद शैलेंद्र और उसकी बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
शैलेंद्र और वीरवती की शादी 2021 में हुई थी। इस हादसे से शैलेंद्र के परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। हेड कांस्टेबल गिर्राज सिंह के चार बच्चे हैं, जिनमें से एक बेटी और पुत्रवधू की इस हादसे में मौत हो गई। घायल बेटे और पोती का इलाज कराकर परिवार को संभालने की कोशिश की जा रही है।