PALI SIROHI ONLINE
अलवर. जिला में नौगांवा क्षेत्र में दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर मंगलवार देर रात एक कार आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गई। इससे कार में सवार 3 जनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 24 वर्षीय अनिश पुत्र प्यारेलाल ढाका निवासी बासनी थाना बलारा तहसील लक्ष्मणगढ़ जिला सीकर, 30 वर्षीय विकास पुत्र शीशपाल कुमावत निवासी दीसनाउ थाना बलारा तहसील लक्ष्मणगढ़ जिला सीकर तथा 26 वर्षीय धीरज पुत्र महेश कुमावत निवासी दीसनाउ थाना बलारा तहसील लक्ष्मणगढ़ जिला सीकर के रूप में की गई है।
नौगांवा थाना एएसआई नरेन्द्र सिंह ने बताया कि मंगलवार देर रात सूचना मिली कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के पिलर नंबर 83.1 रसगण के पास सड़क दुर्घटना हो गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो एक कार जो दिल्ली से जयपुर की ओर जा रही थी, वह आगे चल रहे ट्रेलर में घुस गई, जिसमें सवार उक्त 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने गाड़ी को ट्रेलर के नीचे से निकाला और शवों को नौगांवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। परिजनों को सूचना दी गई। बुधवार को परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराया गया और शव उन्हें सौंपे गए।