PALI SIROHI ONLINE
अलवर-शहर में पुलिस लाइन के समीप स्थित राजाजी का बास इलाके में मंगलवार रात घर की दूसरी मंजिल से गिरकर आरएसी के कांस्टेबल की मौत हो गई। दिन में कांस्टेबल की पुत्री की रिंग सेरेमनी थी। इस घटना का परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। पुलिस ने बुधवार को सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।
शहर कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि राजाजी का बास निवासी घनश्याम सिंह (52) आरएसी में कांस्टेबल था और भिवाड़ी के चौपानकी में तैनात था। अपनी बेटी की सगाई के लिए वह दो दिन की छुट्टी लेकर अलवर आया था। मंगलवार को दिन में पुलिस अन्वेषण भवन में उसकी बेटी की रिंग सेरेमनी थी। समारोह के बाद शाम 7 बजे बाद सभी घर चले गए।
रात को कांस्टेबल घनश्याम सिंह घर की दूसरी मंजिल पर परिवार के लोगों के साथ सो रहा था। टॉयलेट जाने के लिए वह उठा तो उसका पैर फिसल गया और छत से नीचे आकर गिरा। गंभीर हालत में परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बुधवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। उल्लेखनीय है कि मृतक कांस्टेबल के तीन बच्चे हैं, जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। मृतक मूलरूप से अलीपुर सलीमपुर दौसा का रहने वाला था