PALI SIROHI ONLINE
अजमेर-11वीं के स्टूडेंट ने 2 महिलाओं से 3 महीने में 42 लाख की ठगी कर ली। आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों को इन्वेस्टमेंट स्कीम बताता था और कम समय में ज्यादा रुपए कमाने का लालच देकर उनके साथ ठगी करता था।
पूछताछ में सामने आया कि स्टूडेंट अब तक 200 लोगों से साइबर ठगी कर चुका है। पुलिस ने उसे सोमवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और 2 दिन रिमांड पर लिया है। मामला अजमेर के नसीराबाद का है।
कम समय में ज्यादा मुनाफे का लालच दिया साइबर थाने के SI मनीष चारण ने बताया- ठगी के मामले में नसीराबाद निवासी कासिफ मिर्जा (19) पुत्र परवेज मिर्जा को गिरफ्तार किया है। आरोपी सोशल मीडिया यूजर्स को मुनाफे का लालच देकर इन्वेस्टमेंट स्कीम बताता था।
इन्वेस्टमेंट के बाद मुनाफे का लालच देकर आरोपी ने 2 महिलाओं से करीब 42 लाख रुपए ठग लिए। उसने इन्वेस्टमेंट से जुड़ी ऐसी स्कीम बताई थी, जिसमें कम समय में ज्यादा प्रॉफिट की बात कही। आरोपी के पास एक लग्जरी कार, 1 आईफोन, लैपटॉप और मॉनिटर बरामद किए गए हैं।
इन्वेस्टमेंट स्कीम बताकर दिया झांसा
SI मनीष चारण ने बताया- ठगी का शिकार उषा राठौड़ और माला पथरिया ने नसीराबाद के सिटी थाने में 21 मार्च 2024 को मामला दर्ज करवाया था। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि कासिफ मिर्जा ने सोशल मीडिया पर लक्ष्मी इन्वेस्टमेंट के नाम से एक संस्था बनाई थी। आरोपी ने उनको इन्वेस्टमेंट स्कीम बताकर झांसा दिया था। आरोपी ने बताया- 3,999 रुपए 4 सप्ताह तक जमा करवाने पर मैच्योर राशि 2200 रुपए लाभ के साथ 6199 मिलेंगे।
इसके अलावा 9,999 रुपए के 6 सप्ताह में 15,499, 19,999 के 8 सप्ताह में 29,999 रुपए, 99,999 के 13 सप्ताह में 1,39,999 रुपए और 1,99,999 के 16 सप्ताह में 2,79,999 रुपए लौटाने जैसी स्कीमों का झांसा दिया था।
11वीं में पढ़ता है आरोपी
साइबर थाने के सब इंस्पेक्टर मनीष चारण ने बताया- प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि कासिफ नवंबर 2023 से ठगी कर रहा है। कासिफ इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर इन्वेस्टमेंट प्रचार के विज्ञापन डालता था। वह 11वीं क्लास में पढ़ रहा है।
पूछताछ में सामने आया कि अब तक वह 200 लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है। इसके साथ 6 अन्य लोगों परवेज मिर्जा, शहजादी मिर्जा, अली मिर्जा, आसिफ मिर्जा, अयान मिर्जा और फहजान मिर्जा के शामिल होने की बात भी सामने आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।