PALI SIROHI ONLINE
अजमेर के क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर दोस्ती कर महिला का कथित रूप से देहशोषण करने और धमका कर अवैध संबंध बनाने के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे पड़ताल में जुटी है।
थानाप्रभारी भीखाराम काला ने बताया कि महिला से देहशोषण और धमकाने के मामले में फरार चल रहे दौसा मेंहदीपुर बालाजी नांदरी निवासी औतार सिंह मीणा (30) को गिरफ्तार किया है
चुपके से रिकॉर्ड कर ली वीडियो
आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने रिपोर्ट दी कि ‘उसकी 4-5 साल पहले सोशल मीडिया के माध्यम से आरोपी से औंतार सिंह मीणा से पहचान हुई थी। आरोपी ने उसे झांसा देकर नजदीकियां बढ़ाई, लेकिन उसने कभी भी शारीरिक संबंध बनाने के लिए अपनी सहमति नहीं दी थी।’
उसने आरोप लगाया कि आरोपी औंतार सिंह मीणा ने धमकियों और हिंसक व्यवहार के कारण उसे भयभीत कर शारीरिक संबंध बनाए तथा चुपके से वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया। इससे वह उसको पिछले कई साल से मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता आ रहा।
आरोपी की प्रताड़ना से परेशान होकर उसने गतदिनों क्लॉक टावर में मुकदमा दर्ज करवाया। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
