PALI SIROHI ONLINE
अजमेर के किशनगढ़ में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने खड़ी गाड़ी को टक्कर मारी, जिससे तीन लोग इसकी चपेट में आ गए। मार्बल सिटी में हुए इस दर्दनाक हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है। इस वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि स्कॉर्पियो ड्राइवर की लापरवाही से पैदल चल रही महिला, युवती और 3 साल की मासूम उसकी चपेट में आ गईं।
इस हादसे में घायलों को गंभीर अवस्था में राजकीय YN अस्पताल पहुंचाया गया है। हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर के JLN अस्पताल रैफर किया गया है, जहां घायलों का उपचार चल रहा है। घायल महिलाओं की पहचान अजमेर के किशनगढ़ के मदनगंज इलाके में आजाद नगर क्षेत्र निवासी सलोनी व अंजली के रूप में हुई है।
स्कार्पियो सवार युवक मौके से फरार
घटना के बाद से स्कार्पियो सवार युवक मौके से फरार है। इस मामले की मदनगंज थाना पुलिस जांच कर रही है। मदनगंज थाने के SHO शंभूसिंह शेखावत ने बताया कि हादसा शाम करीब 6:15 बजे अग्रसेन नगर में हुआ। स्कॉर्पियो RJ 01 UE 5556 के ड्राइवर ने तेज और बेकाबू गति से गाड़ी को चलाते हुए सड़क किनारे खड़ी कार RJ 42 CA 7314 को टक्कर मारी। इससे आजाद नगर क्षेत्र की रहने वाली 22 वर्षीय सलोनी पत्नी मनोज, 20 वर्षीय अंजली पुत्री रमेश सरगरा और एक 3 वर्षीय बच्ची घायल हो गई है।
किशनगढ़ MLA ने लगाए गंभीर आरोप
वहीं, इस हादसे के बाद किशनगढ़ से कांग्रेस विधायक विकास चौधरी ने घटना को जानबूझकर अंजाम देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि किशनगढ़ के अग्रसेन नगर में तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे अवांछित गतिविधियों में लिप्त युवकों द्वारा पैदल चल रही एक महिला, एक युवती और एक मासूम को कुचलने की घटना बेहद दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।
विकास चौधरी ने आगे कहा कि शर्मनाक यह भी है कि पुलिस आरोपियों के राजनीतिक रसूकात के चलते उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है। आरोपियों का यह कृत्य गम्भीर अपराध की श्रेणी में आता है, जिसके खिलाफ सख्त कार्रवाई से किसी भी प्रकार का समझौता असहनीय है।
विकास चौधरी ने आगे कहा कि शर्मनाक यह भी है कि पुलिस आरोपियों के राजनीतिक रसूकात के चलते उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है। आरोपियों का यह कृत्य गम्भीर अपराध की श्रेणी में आता है, जिसके खिलाफ सख्त कार्रवाई से किसी भी प्रकार का समझौता असहनीय है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में सीसीटीवी फुटेज से ये स्पष्ट पता चलता है कि यह घटना जानबूझकर की गई है। दीपावली के मौक़े पर पीड़ित परिवार के 3 सदस्यों को इस तरह कुचल देना झकझोर कर देने जैसा है। इस मामले में पुलिस एवं प्रशासन आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे। ईश्वर इस हादसे में घायल हुए सभी को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे