PALI SIROHI ONLINE
सरवाड़ (अजमेर)। डाई नदी की रपट पार करते समय पानी के तेज बहाव में बुधवार को बाइक समेत बहे दोनों युवकों के शव गुरुवार को एसडीआरएफ एवं सिविल डिफेंस की टीम ने बाहर निकाल लिए। मृतक दोनों युवक रिश्ते में चचेरे भाई थे। बुधवार देर शाम तक दोनों युवकों का तलाशी अभियान के बाद भी पता नहीं चल पाया था। बाद में अंधेरा होने से बचाव कार्य बंद कर दिया गया।
गुरुवार सुबह केकड़ी एवं अजमेर की एसडीआरएफ व सिविल डिफेंस की टीमों ने तलाशी अभियान शुरू किया। लगभग 8 बजे नदी की रपट से करीब 100 फीट की दूरी पर एक युवक का शव मिल गया। उसकी पहचान बिड़ला निवासी जयपाल जाट के रूप में हुई। अपराह्न 3 बजे दूसरे युवक का शव भी मिल गया। उसकी पहचान बिड़ला निवासी घीसालाल जाट के रूप में हुई। पुलिस-प्रशासन ने केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर दोनों शव परिजन के सुपुर्द किए गए।
पुलिस के अनुसार बिड़ला निवासी जयपाल एवं घीसालाल बाइक पर केकड़ी से अपने गांव जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने हिंगोनिया व सापुंदा के मध्य स्थित डाई नदी की रपट पर तेज बहाव के बीच बाइक पानी में उतार दी। उनका संतुलन बिगड़ गया और बाइक तेज बहाव में बह गई। ग्रामीणों की सूचना पर सरवाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों की तलाश शुरू की।