PALI SIROHI ONLINE
पाली राजस्थान से संवाददाता जयनारायण सिंह
पुष्कर मेले पर आरपीएफ अलर्ट — सुरक्षा चाक-चौबंद
अजमेर। रेलवे सुरक्षा बल जयपुर मंडल के महानिरीक्षक ज्योति सतीजा के निर्देशन में पुष्कर मेले के दौरान आरपीएफ अलर्ट मोड पर है।
अजमेर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है।
सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए डॉग स्क्वायड के साथ अभियान चलाया जा रहा है।
यात्रियों के बैग, प्लेटफॉर्म और स्टेशन परिसर में लगातार सर्चिंग की जा रही है।
आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि मेले में भारी भीड़ को देखते हुए संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
“यात्रियों से अपील है कि कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखे तो तुरंत आरपीएफ को सूचना दें।”
पुष्कर मेले के दौरान रेलवे सुरक्षा बल पूरी तरह मुस्तैद है, ताकि यात्रियों की यात्रा सुरक्षित और सुगम बनी रहे।
