PALI SIROHI ONLINE
अजमेर-पिता की मौत का सदमा एक बेटा बर्दाश्त नहीं कर सका। मोक्षधाम में ही बेटे को हार्टअटैक आ गया। मौके पर लोगों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अचानक घटित इस घटनाक्रम से सभी की आंखें नम हो गई। यह घटना राजस्थान के अजमेर जिले के बिजयनगर में हुई। यहां बिजयनगर के निकटवर्ती ग्राम जालिया द्वितीय में बुधवार को श्मशान घाट में पिता के अन्तिम संस्कार की प्रक्रिया के दौरान अग्नि समर्पण से पूर्व पुत्र की भी हृदयाघात से मृत्यु हो गई।
जानकारी के अनुसार जालिया द्वितीय निवासी राधाकिशन नागला का सोमवार रात्रि आकस्मिक निधन हो गया। मंगलवार सुबह ग्राम के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया के दौरान उनका पुत्र महावीर नागला को हृदयाघात आ गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उपलब्ध संसाधनों के जरिए महावीर को तत्काल गांव के अस्पताल पहुंचाया। जहां सीपीआर देकर बिजयनगर चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। बिजयनगर चिकित्सालय में जांच के बाद चिकित्सकों ने महावीर को मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों ने कराया अन्तिम संस्कार
पिता राधाकिशन की देह को अग्रि समर्पित करने से पूर्व ही पुत्र महावीर भी इस संसार को छोडकर चला गया। इस दौरान ग्रामवासियों ने पहले घर के बुजुर्ग राधाकिशन का अन्तिम संस्कार किया। उसके कुछ घन्टों बाद इसी शमशान घाट में उनके पुत्र महावीर का गमगीन माहौल में अन्तिम संस्कार किया।