
PALI SIROHI ONLINE
अजमेर। नौतपा की शुरुआत 25 मई से होगी। इसकी अवधि 2 जून तक रहेगी। इस नाै दिन की अवधि में सूरज सर्वाधिक आग उगलता है। झुलसाने वाली धूप और लू चरम पर होती है। इस बार नौतपा में मौसम में कुछ तब्दीली होने के आसार हैं।
सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने पर 25 मई से नौतपा की शुरुआत होगी। यह अवधि 2 जून तक रहेगी। यों तो नौतपा में सूरज प्रतिवर्ष जमकर आग उगलता है। पिछले साल 27 मई को तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। इस बार नौतपा में मौसम में बदलाव हो सकता है।
कई सिस्टम एक्टिवेट
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अभी कई छोटे सिस्टम एक्टिवेट हैं। अरब सागर के ऊपर एक ऊपरी हवा का घेरा बन रहा है। इसका मूवमेंट धीरे-धीरे उत्तर की तरफ बढ़ रहा है। इसके तहत वातावरण में बारीक धूल छाने, सतही हवाओं संग धूल उड़ने, बादल छितराने का दौर चलेगा। 24 से 27 मई के दौरान कई इलाकों में तेज गर्जना संग बरसात होने की संभावना है। इसके बाद तेज धूप-लू तो कभी हल्की धूल भरी हवा चल सकती


