
PALI SIROHI ONLINE
अजमेर-अजमेर में रास्ते के विवाद को लेकर कुछ महिलाओं ने एक महिला टीचर पर हमला कर दिया। आरोपी महिलाओं ने पीड़िता के बाल खींचकर उसे सड़क पर घसीटा और डंडों व लात-घूंसों से मारपीट की।
जब पीड़िता का भाई बहन को बचाने पहुंचा तो आरोपी महिलाओं ने उस पर भी डंडों से हमला कर दिया। हमले में भाई के सिर पर गंभीर चोट आई। दोनों भाई-बहन को अपनी जान बचाने के लिए मौके से भागना पड़ा। पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। यह घटना अलवर गेट थाना क्षेत्र के गांव मदारपुरा में रविवार शाम 6 बजे की है।
अलवर गेट थाना प्रभारी नरेंद्र जाखड़ ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दी गई है। क्रॉस मुकदमे दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
घर से परचूनी की दुकान जा रही थी
गांव मदारपुरा निवासी लेडी टीचर नीतू रावत (21) पुत्री शंकर सिंह ने बताया कि 22 जून को शाम 6:30 बजे वह घर से परचूनी की दुकान जा रही थी। भंवरी देवी, लक्ष्मी, छोटी देवी और अनु के मकान के पास से गुजरते समय सभी महिलाओं ने मिलकर उस पर हमला कर दिया। पीड़िता ने अलवर गेट थाने में शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद सोमवार को पीड़ित परिवार एसपी कार्यालय पहुंचा और कार्रवाई की मांग की। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
टीचर बोलीं- चोटी पकड़कर सड़क पर घसीटा
पीड़िता ने बताया कि भंवरी देवी ने उसकी चोटी पकड़कर सड़क पर घसीटा। अन्य महिलाओं ने डंडों और लात-घूंसों से मारपीट की। बचाने आए भाई मोहित पर भी डंडों से हमला किया गया, जिससे उसके सिर पर चोट आई। दोनों को जान बचाकर भागना पड़ा।
घर पर हमला करने का प्रयास किया
नीतू ने बताया कि अगले दिन भी आरोपियों ने घर पर हमला करने का प्रयास किया। हमला करने वाली महिलाएं उसकी मौसी और उनके परिवार के लोग हैं। यह विवाद मुख्य रास्ते को लेकर लंबे समय से चल रहा है और आए दिन मारपीट की जाती है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती








