PALI SIROHI ONLINE
अजमेर। डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआई) की जयपुर की टीमों ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए सीजीएसटी मे अनियमितता पर कबाड़ व्यवसारी केसरगंज निवासी विनीत साहबजाज (जैन) को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को जयपुर में गिरफ्तार कर सक्षम अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए। आरोपी पर फर्जी बिलों से करीब 11 करोड़ रुपए के फर्जी बिलों के जरिए इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) उठाने का आरोप है। विभाग के अधिकारी उससे गत दो दिनों से जयपुर में पूछताछ कर रहे थे।
टीम गत तीन दिनों से आरोपी के निवास व कारोबारी तीन स्थानों पर दस्तावेजों व खातों की जांच कर रही थी। इसमें पंजाब के एक बिल को लेकर फॉलोअप में टीमें अजमेर पहुंची। कारोबारी के केसरगंज निवास सहित पालरा व मदार के गोदामों में भी पड़ताल की गई। जांच में फर्जी बिलों के जरिए क्रेडिट इनपुट लेना सामने आया। राशि का आंकड़ा पांच करोड़ के पार होने पर विभाग को शक हुआ।
जिन फर्मों के नाम बिल उनकी भी जांच
कारोबारी ने जिन फर्मों के नाम बिल काटे हैं वह भी विभाग के राडार पर हैं। फर्मों का भौतिक सत्यापन भी किया जाएगा। गौरतलब है कि कुछ माह पहले किशगनढ़ में दर्जनों बोगस फर्मों के नाम बिल काट कर फर्जी इनपुट उठाने का मामला सामने आया था। इसमें कई फर्म मौजूद ही नहीं थी व खाली भूखंड पाए गए थे।