PALI SIROHI ONLINE
अजमेर। साइबर क्राइम पुलिस अजमेर ने शनिवार को एक ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत पुष्कर रोड स्थित होटल और फायसागर रोड पर समारोह स्थल में संचालित अंतर्राष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मार कर 18 लोगों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 29 लैपटॉप और 40 मोबाइल जब्त किए गए। पुलिस को कॉल सेंटर के जरिेए अमेरिका में विभिन्न लोगों से करोड़ों की ठगी की आशंका है। मामले की गहन पड़ताल जारी है।
गंज थाना, क्रिश्चियनगंज थाना और साइबर थाना पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर शनिवार को कार्रवाई अंजाम देते हुए टीम ने पहले बी.के.कौल नगर स्थित ‘डिलाइट होम’ पर छापा मारा। यहां से 14 युवक और 4 युवतियों को लेकर पुलिस फायसागर रोड स्थित ‘संजय पैलेस’ समारोह स्थल पहुंची। यहीं फर्जी अंतर्राष्ट्रीय कॉल सेंटर संचालित मिला। पुलिस द्वारा 5 घंटे से ज्यादा चलाए गए सर्च ऑपरेशन में कॉल सेंटर से 29 लैपटॉप और 40 मोबाइल जब्त किए गए। लैपटॉप का डाटा लेने व मोबाइल में रिकॉर्ड कॉल के नम्बर ट्रेस करने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों को बुलाया गया।
रात में संचालित होता कॉल सेंटर
युवतियां रात्रि 8 बजे आते थे। उनके द्वारा अमेरिका में विभिन्न नम्बरों पर कॉल किए जाते थे। इसमें लोगों को लोन देने और अन्य प्रकार के कॉल शामिल होते थे। पुलिस के अनुसार सेंटर से कॉल कर विदेशी लोगों से करोड़ों रुपए वसूले जा रहे थे।साइबर थाना एएसआई दुर्गेश सिंह के अनुसार कॉल सेंटर से पकडे़ गए 18 युवक-युवतियां टेक्निकल एक्सपर्ट हैं। इनमें आईआईटी, बीटेक-एमटेक और अन्य डिग्रीधारक हैं। पंजाब का शिवम कॉल सेंटर संचालक है। इसकी टीम में पंजाब, हरियाणा, बिहार, यूपी, दिल्ली सहित अन्य राज्यों के युवक-युवतियां शामिल हैं। इस मामले में मास्टर माइंड की पड़ताल की जा रही है