PALI SIROHI ONLINE
अजमेर के केसरगंज बाजे वाली गली वार्ड नंबर 16 में शुक्रवार सुबह तीन मंजिला बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई। गनीमत रही की इस बिल्डिंग में कोई रह नहीं रहा था। इससे बड़ा हादसा टल गया। इमारत में खिलौने और अन्य सामान रखा था। इमारत गिरने से लाखों रुपए के नुकसान का अंदेशा है। राहत की बात तो यह है कि कोई जनहानी नहीं हुई।
मलबा हटाया जा रहा
प्रत्यदर्शियों के अनुसार अजमेर की बाजे वाली गली में तेज धमाके साथ तीन मंजिला बिल्डिंग गिर पड़ी। आवाज सुनकर लोग बाहर दौड़े। अचानक हुए धमाके से लोग दहशत में हैं। तत्काल पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल बिल्डिंग का मलबा हटाया जा रहा है। वहीं वार्ड पार्षद भारती श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि इमारत के पास में ही एक नाला है, जिसके चलते मकान में लगातार सीलन आ रही थी और शुक्रवार सुबह पांच बजे बिल्डिंग गिर गई।
काफी पुरानी थी इमारत
उन्होंने बताया कि इमारत काफी पुरानी थी। पार्षद ने कहा कि बारिश के चलते अजमेर शहर में सभी जगह स्थिति काफी खराब है। हालांकि नगर निगम की ओर से जर्जर इमारतों के मालिकों को नोटिस दिया जाता है, लेकिन वे इस पर ध्यान नहीं देते हैं। उन्होंने बताया कि यह मुख्य बाजार है। इमारत की पास चाय की थड़ियां भी हैं। वहीं पास के मंदिर का रास्ता इस इमारत से ही होकर गुजरता है। अगर ये हादसा दिन में हुआ होता तो जनहानी हो सकती थी।