PALI SIROHI ONLINE
आहोर आहोर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सड़कों के निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी हुई है।
इसमें शंखवाली से नागणेशी माता मंदिर होकर पांचोटा तक सड़क निर्माण के लिए 1 करोड़ 57 लाख रुपए मंजूर हुए हैं। इससे श्रद्धालुओं व ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। स्वीकृति जिन मार्गों के लिए मिली है, उनमें एनएच-325 से अगवरी, कानीवाड़ा हरजी, रानोली माता मंदिर, हरजी से सारवाली माता, गुड़ा रामा से बागुंदा, चुण्डा से किशनगढ़, बांकली-घाणा-तोड़मी, केवला से पोणवा, रसियावास खुर्द से बिठिया सीमा, मायलावास से कटकेश्वर, उण से राजनवाड़ी, कुआरड़ा सुगालिया जोधा से धुंम्बड़ा माता वेडिया से देवकी, सुगालिया बालोतान से पावटा, बांकली से रेवड़ा कला और देचू से मीठड़ी मार्ग शामिल हैं। भाजपा जिला प्रवक्ता श्रवण कंवर थूबा ने बताया कि नागणेशी माता मंदिर, जो राठौड़ समाज की कुलदेवी हैं, वहां रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचते हैं। विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के प्रयासों से स्वीकृति मिली है।
