PALI SIROHI ONLINE
आहोर /अमृत सिंह रावणा-राजपूत.आहोर उपखण्ड में 76वें गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह रविवार को आहोर के खेल मैदान में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ जिसमें आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारम्भ किया।
खेल मैदान में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छगनसिंह राजपुरोहित ने ध्वजारोहण के बाद परेड का निरीक्षण किया तथा परेड कमांडर डि.एसपी जयराम के नेतृत्व में मार्च पास्ट की सलामी ली। मुख्य समारोह में उपखण्ड अधिकारी सांवरमल रेंगर, तहसीलदार मोहित कुमार, नगर पालिका चेयरमैन सुजाराम प्रजापत विकास अधिकारी बाबुसिंह राजपुरोहित, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोहर सिंह मेहरु, आहोर थाना अधिकारी रामप्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। मुख्य समारोह में छगनसिंह राजपुरोहित ने गणतंत्र दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
मुख्य अतिथि के रूप में विधायक छगनसिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर 63 लोगों को सम्मानित किया। जिसमें अलग-अलग विद्यालय के बालक बालिकाओं ने कार्यक्रम में प्रस्तुति दी।