PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
आहोर विधायक राजपुरोहित ने तकतगढ़ वितरिका एवं बिटिया माइनर का किया निरीक्षण
तखतगढ 30 अक्टूबर (खीमाराम मेवाडा) गुरुवार को आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित एवं किसान प्रतिनिधियों संगम अध्यक्षो ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ कमांड क्षेत्र तखतगढ़ वितरिका एवं बिटिया माइनर का निरीक्षण कर टेल के खेतों तक गेज मेंटेन की स्थिति को दिखा।
विधायक पुरोहित ने भाजपा नेता ईश्वरसिंह थूम्बा एंव अन्य किसान प्रतिनिधियों के साथ गुरुवार को जवाई कमांड की तखतगढ़ वितरिका, तखतगढ़ माइनर का निरिक्षण किया। सभी टेलो पर मानक गेज पाया गया। इस मौके पर जल संसाधन विभाग नहर खंड सुमेरपुर के सहायक अभियंता अक्षय कुमावत, कनिष्ठ अभियंता अशोक पूनिया व राजुलाल गुर्जर मौजूद रहे।


