PALI SIROHI ONLINE
अमृत सिंह रावणा राजपूत
प्रभारी मंत्री के.के बिश्नोई ने अजीतपुरा में रात्रि चौपाल कर प्रस्तुत परिवादों को सुनकर उनका मौके पर करवाया निस्तारण आहोर प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले एवं खेल विभाग, कौशल नियोजन, उद्यमिता एवं नीति निर्धारण विभाग के राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री के. के. विश्नोई ने सोमवार को आहोर पंचायत समिति की अजीतपुरा ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल कर उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए उनका मौके पर ही निस्तारण किया।
रात्रि चौपाल के दौरान प्रभारी मंत्री के समक्ष ग्रामीणों ने सराणा स्थित जर्जर जीएलआर को गिरवाने, ग्राम जैतपुरा से जोधपुर रोड तक सीसी निर्माण, ग्राम अजीतपुरा में पीएचसी बनवाने को लेकर प्रस्ताव भिजवाने, इन्द्रा कॉलोनी से पंचायत तक रोड बनवाने, विद्युत बिल करेक्शन सहित विभिन्न समस्याओं का समाधान करने सहित विभिन्न परिवाद प्रस्तुत किए जिनको प्रभारी मंत्री ने गंभीरतापूर्वक सुनते हुए उनका मौके पर ही निस्तारण करवाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। रात्रि चौपाल को संबोधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री के. के. विश्नोई ने वीबी-जी राम जी (VB-G RAM G) के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार किसान, युवा, गरीब एवं महिलाओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) गारंटी अधिनियम-2025 के तहत ग्रामीणों को अब साल में 125 दिन के रोजगार की कानूनी गारंटी मिलेगी।
रात्रि चौपाल के दौरान आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। रात्रि चौपाल में पीएम कुसुम योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विभागीय अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला कलक्टर प्रदीप के. गावंडे, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंद किशोर राजोरा, सरपंच पंकी कंवर, किशोर सिंह अजीतपुरा सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे


