PALI SIROHI ONLINE
आहोर/अमृत सिंह रावणा-राजपूत। आहोर नगरपालिका कार्यालय परिसर में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने भाजपा कार्यकर्ताओं, अधिकारियों व कर्मचारियों की सुशासन दिवस की शपथ दिलवाई। विधायक राजपुरोहित ने बताया कि अटलबिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए देश में कई अहम कार्य किए।
जिनकी आज भी लोग सराहना करते है। उपखंड अधिकारी सांवरमल रैगर ने बताया कि वाजपेयी कवि होने के साथ-साथ प्रखर वक्ता भी थे। ऐसे में हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। समारोह में नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी राकेश कुमार दवे, उपाध्यक्ष लालचंद जैन, पार्षद रेवतसिंह मांगलिया, अरविंद जैन, बलवंतसिंह, भैरूलाल चौहान, भाजपा के जेठूसिंह मांगलिया, शंकरदान चारण समेत लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस दौरान अतिथियों समेत उपस्थित लोगों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।